समोट, भूषण गुरुंग
प्राइमरी हैलथ हुनेरा की ओर से भटियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र धामग्राम और रखेड मे एक दिवसीय मेघा कैम्प का आयोजन किया गया।
डॉ नीतीश कुमार कि अगुवाई में जिला चम्बा का सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक धामग्राम और रखेड मे प्राईमारी हेल्थ सेंटर हुने ब्लॉक समोट चम्बा के द्वारा कोविड 19 के तहत मेघा कैम्प का आयोजन किया ।
जेसै ही लोगो को सुबह पता चला कि उनके गॉव में वैक्सीन का टीका 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को लगाया जा रहा है । तो लोगो की भीड़ एकत्रित होने लागे। इस टीका करण के माह उत्सब में लोगो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।
इस उत्सब को सफल बनाने के लिये सब से बड़ा हाथ का यहाँ का वार्ड मेम्बर का रहा। जिसने सभी के घर घर जाकर लोगो को कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
टोटल दोनो गॉव में 229 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस मौके में डॉ नीतीश और उनके हेल्थ वर्कर और लोकल वार्ड मेम्बर का पूरा सहयोग रहा।