समारोह से घर लौट रहे व्यक्ति पर पड़ोसी ने किया कुल्हाड़ी से हमला, मामला दर्ज
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पुलिस थाना सदर के तहत आने वाले जामली गांव के बल्ह-करैता निवासी जोगिंदर लाल के साथ मारपीट और हमला करने का मामला सामने आया है। थाना सदर पुलिस ने जोगिंदर लाल निवासी बल्ह-करैता तहसील सदर की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित जोगिंदर लाल ने बताया कि वह गत दिवस सायं बल्ह-करैता में एक समारोह से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बावड़ी के पास पहुंचा, तो एक पड़ोसी ने उस पर बेवजह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में उसके सिर और टांग में गंभीर चोटें आईं।
जोगिंदर की चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी, बेटी रचना देवी और भाई चमन लाल मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से उसे हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद परिजनों ने जोगिंदर को उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने जोगिंदर लाल की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं।