बिलासपुर, सुभाष
कृष्णा युवक मंडल दगड़ाहन द्वारा राजकुमार मैमोरियल क्रिकेट टर्नामेंट का फाइनल मैच जामली बनाम दगड़ाहन मटोली ग्राउंड में करवाया गया। समाजसेवी श्री रूपलाल पॉल जी ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कृष्णा युवक मंडल दगड़ाहन की ओर से मुख्यातिथि को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
रूपलाल पॉल जी ने दोनों टीमों को ट्रॉफी और मेडल वितरित किए और उन्होंने ये घोषणा की कि वह अपने निजी कमाई से कृष्णा युवक मंडल के लिए ट्रैक सूट जल्द ही उपलब्ध करवाएंगे।इस मौके पर उनके साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय दगड़ाहन के मुख्य शिक्षक श्री पुष्पराज ठाकुर और एसएमसी के प्रधान सुभाष धीमान जी तथा रॉयल यूथ क्लब टिक्कर के प्रधान रविन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
कृष्णा युवक मंडल के प्रधान अनूप ठाकुर ने अपनी समस्त टीम की तरफ से मुख्यातिथि और उनके साथ आए लोगों का धन्यवाद् किया।