कुल्लू,आदित्य
इन पंक्तियों पर खरा उतर रही है जिला कुल्लू के मणिकरण घाटी की नविता गौतम ।
नविता गौतम जिला कुल्लू के मनिकरण के एक पहाड़ी क्षेत्र से सम्बंधित है लेकिन नविता इन दिनों जिला कुल्लू स्तिथ भुंतर अपने ननिहाल में रह रही है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा भुंतर से ग्रहण की । राजकीय महाविद्यालय कुल्लू से स्नातक करने के बाद एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स) और एमएससी आई टी (मथेमैटिसस विद ऍप्लिकेशन्स इन कंप्यूटर साइंस) किया ।
बचपन से ही एक्ट्रेस का शौक था लेकिन जानकारी और अवसरों के अभाव में ज़्यादा इस ओर अपने कदम न बढ़ा सकी ।हालांकि स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अभिनय किया करती थी । नविता के अंदर छिपी प्रतिभा की सहराहना विद्यालय प्रशासन भी किया करता था ।
नविता के अनुसार एक समय में उन्होंने इस शौक को पूरा करना छोड़ ही दिया था लेकिन अपना कॉलेज करने के बाद फिर से अपने हुनर को एक नई पहचान देने की ओर बढ़ गई । नविता ने अपने करियर की शुरुआत दीपक जनदेवा की एलबम “तू ही तू” से लीड रोल के रूप में की । इनके खूबसूरत अभिनय की हर तरफ़ प्रशंसा की जाने लगी । इसके बाद नविता ने कुल्लवी गायक इंदरजीत के “मीठा बड़ा लागदा” ,”याना दासिये” में भी खूबसूरत एक्टिंग करके एक नई पहचान बनाई ।
जीवन में निरन्तर संघर्ष को ज़ारी रखते हुए नविता ने अपनी प्रतिभा और कुशलता का हर मंच पर लोहा मनवाया । यही कारण था कि वर्ष 2017 में चंडीगढ़ के मैरीलेंड रिसोर्ट में देश भर की सैंकड़ों युवतियों को पछाड़ते हुए मॉडलिंग के क्षेत्र में “मिस इंडिया एग्जॉस्टिक अवार्ड 2017” जिला कुल्लू के नाम करके समूचे हिमाचल में एक नई पहचान कायम की । यह दौर यही नहीं थमा , नविता को इसी वर्ष फाइनलिस्ट स्प्रिंग क्वीन अवार्ड 2017 से भी नवाज़ा गया । कॉलेज के बाद ऐसे कई अवार्ड नविता ने हासिल किए । कही जगहों पर रनर-अप रह चुकी नविता निरन्तर एक नए मुकाम की ओर आगे बढ़ती चली गई ।
नविता ने लाहौली,पंजाबी समेत उत्तराखंड के कई गीतों पर अभिनय करके लाखों लोगों का दिल जीता है । पंजाबी वीडियो “उम्मीद” जिसे प्रदेश के नंबर-1 रुद्राक्ष बैंड द्वारा विमोचित किया गया इसे नविता ने लिखा और एक्ट्रेस के रूप में भी मुख्य भूमिका निभाई ।नविता ने कई टीवी सीरीयल और वेब सीरियल में भी रोल किया है । नविता “रूपायन वुमन” भी रह चुकी है । नविता बताती है कि कई बार सोचा कि हिमाचल प्रदेश से बाहर जाकर मुम्बई में कैरियर बनाया जाए लेकिन अपने प्रदेश से प्यार भाव और लगाव होने की वजह से ऐसा न हो पाया । नविता ने कहा कि हिमाचल देवों की भूमि है । यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नज़ारा इसे अन्य राज्यों से अलग करता है । इसलिए यहीं रहकर हिमाचल को एक्टिंग,मॉडलिंग और डांसिंग में एक नई पहचान देने की सोची ।
नविता इसके अलावा महिला सशक्तिकरण पर भी अहम भूमिका निभाती है । उनके अनुसार महिलाएं किसी भी राष्ट्र की प्रगति में महत्पूर्ण योगदान देती है । नविता ने “बहस नाट्य व कला मंच” के तहत भी एक अलग पहचान जिले भर में बनाई है । नविता इस मंच की सदस्या भी है ।
नविता का बेटियों के लिए सन्देश :
” सभी को अपना कार्य क्षेत्र चुनने का पूरा अधिकार है । सभी लड़कियों के शौक भी अलग है । बहुत सी लड़कियाँ इस क्षेत्र में भी आना चाहती है । जब आपके अंदर आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हो तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता । जोश के साथ जब आगे बढ़ोगे तो रास्ते अपने आप खुल जाएंगे । लेकिन उन्होंने सभी बेटियों से अपील कि है कि भरपूर जानकारी जुटा कर ही इस क्षेत्र की तरफ़ रुख़ किया जाए ।।