हिमखबर डेस्क
कांगड़ा जिला के फतेहपुर क्षेत्र में युवती से संबंधित वायरल वीडियो मामले में ताजा अपडेट के अनुसार पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की है, जिस पर युवती ने आरोप लगाए हैं। अब पुलिस युवक और युवती दोनों के ही कॉल डिटेल खंगालेगी। पुलिस ने दोनों की सीडीआर मंगवाई है।
बता दे की यह मामला 24 नवंबर का है। घटना के करीब एक हफ्ते बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद दो दिसंबर के आसपास फतेहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
मामला देरी से दर्ज होने के पीछे युवती का बयान ना दे पाने की हालत में रहना कारण बताया जा रहा है। युवती 24 नवंबर को बेसुध मिली थी। युवती को पहले नूरपुर फिर टांडा रेफर किया था। घर वाले उसे डीएमसी लुधियाना ले गए थे।
ये है पूरा मामला
युवती पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और नगरोटा सूरियां के निकटवर्ती क्षेत्र की निवासी है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि 24 नवंबर को वह स्कूटी पर ड्यूटी पर आगार की तरफ जा रही थी।
भांटियां-मलाहत सड़क मार्ग पर सुनसान जगह पर जंगल में मास्क पहने दो युवकों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच एक युवक ने उसके (युवती) पर्स से उसका स्कार्फ निकाला और पैर बांध दिए।
इसके बाद दोनों ने उसे कोई नशीला प्रदार्थ पिलाया और उसे वहीं छोड़ फरार हो गए। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा और अस्पताल पहुंचाया।
युवती ने एक युवक पर शक जाहिर किया है कि उसने ही यह करवाया है। इस युवक का युवती के साथ संबंध था। पर कुछ दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ है।
पुलिस जांच में पता चला है कि युवती का एक युवक के साथ अफेयर था। अफेयर का पता घर वालों को लग गया था। युवती की उसके भाई से हुई चैट से इस बात का खुलासा हुआ है। चैट में युवती घर वालों को बताने से भाई से नाराज थी।
उसने भाई से कहा कि तूने घर में क्यों बताया। पापा गुस्सा हो रहे हैं। मम्मी पर भी नाराज़ हो रहे हैं। मैं परेशान हो चुकी हूं, कुछ कर लूंगी। इस चैट के अगले दिन ही यह मामला सामने आ गया।
युवती की शिकायत के बाद फतेहपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि मेडिकल में युवती के शरीर से किसी जहरीले पदार्थ के अंश भी पाए गए हैं।