बिलासपुर, व्यूरो
विधानसभा क्षेत्र देहरा थाना हरिपुर के तहत पंचायत सकरी गांव दरगीया में बंदना देवी पत्नी रवि कुमार आयु लगभग 30 वर्ष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लीl इनकी शादी को 8 साल हुए थे और पीछे तीन बच्चे है और पति दिहाड़ी मजदूरी करता है और घर से बाहर था फंदा लगाने की बजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
बता दें वारदात के वक्त घर पर कोई भी नहीं थाl बन्दना की सास दुकान पर समान लाने गई थी और ससुर भी मजदूरी करने गया था । घर पर तीन छोटे-छोटे बच्चे थे उन के अलावा और कोई भी नहीं था l
मोके पर डी एस पी देहरा अंकित शर्मा और थाना हरिपुर एस एच ओ सुशील कुमार ,पंचायत प्रतिनिधि ,प्रधान, उप प्रधान भी पहुंच चुके हैं । डी एस पी अंकित शर्मा ने बताया कि अभी माइका पक्ष का इंतजार किया जा रहा हैl उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।