शिमला – जसपाल ठाकुर
कांगड़ा जिला के नगरोटा क्षेत्र में एक जेसीबी ऑपरेटर के सउदी अरब में फंसे होने का मामला शुक्रवार को विधानसभा में गूंजा।
विधायक अरुण कुमार ने विशेष उल्लेख के माध्यम से यह मामला उठाते हुए कहा कि यह व्यक्ति 11 साल पहले सउदी अरब गया था, जहां पर जेसीबी चलाते हुए पीछे खड़े एक बांग्लादेशी सहायक की मौत हो गई थी।
इसके बाद यह मामला वहां की अदालत में गया, जहां से उसके ऊपर 31.78 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अदालत उसको उम्रकैद व मृत्यु दंड जैसी सजा दे सकती है।
यानी वहां पर उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को विदेश में फंसे इस व्यक्ति की मदद करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाए जाने पर मुख्य सचिव के माध्यम से विदेश सचिव को पत्र लिखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगी।