कोटला – स्वयंम
भारत सरकार द्वारा संचालित 75वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सतगुरु हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षा से प्रेरणा लेकर रविवार को विश्वस्तर पर अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” जागरूकता रैली का शुभ आरंभ किया गया।
इस दौरान संत निरंकारी मंडल ब्रांच कोटला में भी प्राकृतिक जल स्त्रोतों की साफ सफाई की गई। इस एकत्रित कचरा, प्लास्टिक, खाली बोतल इत्यादि को सेवादल सदस्यों द्वारा खड्डा खोद कर दबा दिया गया।
यह जानकारी देते हुए संयोजक सुभाष चंद ने बताया कि “प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनो हानिकारक है” ।
निरंकारी मिशन के इस नारे के अनुरूप मिशन लगातार मानवता की सेवा में इस तरह के कार्यक्रम जैसे, पौधरोपण, सफाई अभियान, रक्तदान कैंप प्राकृतिक आपदा में प्रशासन का पूर्ण सहयोग इत्यादि आयोजित करता रहता है।
उन्होंने कहा कि मिशन का सिद्धांत “नर सेवा नारायण सेवा” हमेशा से रहा है।