बकलोह – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के हाई स्कूल दगोह की नवमी क्लास की छात्रा संजना देवी, सुपुत्री गणेश दत्त, तनुहट्टी निवासी ने गत दिनों एसआरसीटी सोलन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर के छात्रवृत्ति की हकदार बनी है। इस परीक्षा में इस परीक्षा में संजना देवी पुत्री गणेश दत्त की राष्ट्रीय स्पर्धा में 96 अंक प्राप्त करके पूरे जिले भर में 37 वा स्थान प्राप्त किया। उनको इसके लिए उनके गाइड अध्यापक समीर गुरुंग का इसमें पूरा योगदान रहा।
जानकारी देते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य समीर गुरुंग ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को किया गया था। यह नवमी क्लास की छात्रा है। उन्होंने बताया कि ये छात्रा पहली क्लास से ही पड़ने मे बहुत ही तेज थी। अब इसको हर साल सरकार की ओर से 12000 की छात्रवृत्ति नवमी से प्लस टू तक दी जाएगी जाएगी।
इस सूचना से विद्यालय में खुशी का माहौल है। स्कूल के कार्यवाही प्रधानाचार्य समीर गुरुंग ने आज एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें इस चयनित छात्रा को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर पूरी स्टाफ की और से सम्मानित किया। और कहा कि भविष्य में भी संजना इसी तरह से स्कूल का नाम रोशन करते रहे। हमारी शुभकामनाएं है इसके अलावा सभी स्कूल का स्टाफ द्वारा संजना को आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामना दी।
अंत मे स्कूल के कार्यवाहक पदार्थ प्रधानाचार्य समीर गुरुंग और उनके पूरे स्टाफ के द्वारा इस होनहार बेटी को मुंह मीठा करवा के उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह बच्ची कहीं पर भी जाकर पड़े जिससे हमारा स्कूल का नाम रोशन हो।