जय श्री राम जी, एकल अभियान, सम्भाग उतर हिमाचल, भाग नुरपुर, अंचल नगरोटा सूरीयां
भलाड-शिबू ठाकुर
संच मस्तगड़ मे एकल अभियान के माध्यम से आचार्या मासिक अभ्यास वर्ग हुआ।मासिक अभ्यास वर्ग मे संच मस्तगड़ की समिति श्रीमती कृष्णा देवी,उषा देवी की अद्यक्ष्ता मे बैठक का शुभारंभ किया गया।
बैठक मे एकल अभियान मे चल रही पंचमु खी शिक्षा के बारे मे बताया।और हर गांव मे योग केंद्र हो।और सुबह शाम योग केन्द्र मे छोटे बडे योगा करें ।योगा करने के लिये हर विद्यालय स्तर पर एक एक युबा प्रभारी बनाया है।ताकी हर गांव मे और हर विद्यालय मे एक घंटे सुबह और एक घंटा शाम को योगा मे समिति भाग ले सके।
और हर विद्यालया मे एक एक युबा और एक एक महिला जो की ग्राम वैद आरोग्य प्रशिक्षण हेतू लोगो को जागरूक कर सके।ये दो दो ग्राम आरोग्य वैद हर विद्यालया मे तेनात किये हैं। ताकी समिति भी और पूरा एकल विद्यालया गांव सवस्थ रह सके।
ये सब पंच मुखी शिक्षा संच प्रमुख श्री रूप लाल और संच व्यास कुमारी दरशना जी आचार्यो और समिति के समक्ष रखी।इसी के साथ रिपोर्टिंग के बाद बैठक का समापन किया गया।
सभी को जय श्री राम जी