श्री सत्य साईं सेवा समिति जिला कांगड़ा की कोटला एवं लंज समिति का 24 प्रहर वैश्विक अखंड भजन कार्यक्रम कोटला में आयोजित
कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
श्री सत्य साईं सेवा समिति जिला कांगड़ा की कोटला एवं लंज समिति द्वारा कोटला के कायस्था निवास में 24 प्रहर वैश्विक अखंड भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार शाम से रविवार शाम तक चला, जिसमें बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने शनिवार शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक सिलसिलेवार ढंग से निरंतर भजन गायन किया। महिलाओं और पुरुषों ने श्री सत्य साईं और भगवान से जुड़ी भक्ति संगीत व भजन प्रस्तुत किया। शनिवार से रविवार शाम छह बजे तक आयोजित इस वैश्विक अखंड भजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रविवार को समिति के बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में भजन कार्यक्रम का समापन भगवान श्री सत्य साईं की आरती के साथ किया गया।
समिति सदस्य दिनेश कायस्था के बोल
समिति के सदस्य दिनेश कायस्था ने बताया कि श्री सत्य साईं बाबा का विश्वभर में अखंड भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न शहरों में भी श्री सत्य साईं बाबा के अनुआई निरंतर अखंड भजन कार्यक्रम में शामिल हुए। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर के दूसरे शनिवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।