--Advertisement--

दिल्ली के एक श्रद्धालु द्वारा माता चिंतपूर्णी के चरणों में 31 किलोग्राम का चांदी का छतर चढ़ाया गया। मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने इसकी पुष्टि की

----Advertisement----

ऊना – अमित शर्मा

माता चिंतपूर्णी के दर हर वर्ष अनेक भक्त माता के चरणों में हाजिरी लगवाने आते हैं। श्रद्धालु आए दिन माता के चरणों में हमेशा अपनी समर्थता के अनुसार अर्पण भी करते रहते हंै। चाहे वह पैसा हो या सोना-चांदी। कुछ श्रद्धालुओं ने तो मंदिर ट्रस्ट को गाडिय़ा तक दान में दी हैं।

वहीं दिल्ली के एक श्रद्धालु द्वारा माता के चरणों में 31 किलोग्राम का चांदी का छतर चढ़ाया गया। मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने इसकी पुष्टि की।

मंदिर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के एक श्रद्धालु दविंदर भल्ला द्वारा आज यह 31 किलो का छतर मां के चरणों में अर्पित किया गया है, जिसे मंदिर के सिक्योरिटी के पास रखा गया है।

छतर को मंदिर के ऊपर स्थापित किया जाएगा। मंदिर प्रशासन हमेशा ऐसे दानी श्रद्धालुओं का स्वागत करता है और उनका धन्यवाद भी करता है जो इतनी श्रद्धा मां के प्रति रखते है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here