शौचालय जा रही महिला पर भालू किया ने जानलेवा हमला
कुल्लू – अजय सूर्या
आनी उपमंडल के तहत आनी कस्बे के साथ लगते गांव शमेशा में भालुओं के हमले से एक महिला घायल हो गई। शमेशा गांव की महिला जय देवी पत्नी झाबे राम बुधवार प्रातः शौचालय जा रही थी तो दो भालुओं ने हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद भालू वहां से भाग गए।
घायल महिला जय देवी को आनी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। डा. राजेश राणा ने कहा कि भालुओं के हमले से महिला को पीठ व बाजू में चोट आई है। फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है।
समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने वन विभाग से इस बारे में भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आग्रह किया है। उधर, प्रशासन ने शमेशा व आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।