शिव भूमि में दरिंदगी की सारी हदें पार, पत्नी और सास पर किए चाकू से वार, दो साल के मासूम बेटे को छत से फेंका

--Advertisement--

शिव भूमि में दरिंदगी की सारी हदें पार, पत्नी और सास पर किए चाकू से वार, दो साल के मासूम बेटे को छत से फेंका

मंडी – अजय सूर्या

मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की भूर पंचायत में दामाद ने ससुर के घर में घुसकर अपनी पत्नी और सास को कमरे में बंद कर उन पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित ने दोनों के गले पर वार किया है। बीच बचाव करने आए ससुर पर भी हमला कर दिया।

आरोपित ने अपने दो वर्ष के बेटे के गले पर भी चाकू से वार किया है। दरिंदगी की सभी हदों का पार करते हुए बेटे को घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बाद में उसके ऊपर पानी से भरा मटका फेंक दिया। चिल्लाने की आवाजें सुन ग्रामीण भी वहां इकट्ठे हो गए। आरोपित घर से भागकर एक पशुशाला में जाकर छिप गया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आरोपित को पशुशाला से गिरफ्तार किया है। वहीं बेटे की गंभीर हालत को देख उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपित भरत पठानियां पुत्र हरनाम सिंह टिहरा तहसील की कोट पंचायत का रहने वाला है। उसकी शादी करीब चार वर्ष पहले सुषमा देवी से हुई थी। दोनों को दो वर्ष का एक बेटा है। करीब दो वर्ष से आरोपित अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। आए दिन उसकी पिटाई करता था। इससे दुखी होकर सुषमा देवी अपने बेटे के साथ मायके में आकर रहने लगी थी।

आरोपित के माता – पिता बहू के मायके में समझौता करने आए थे। दोपहर बाद वहां आरोपित भी अचानक आ धमका। पत्नी सुषमा देवी और सास कलावती को कमरे में बंद कर दोनों के गले पर चाकू से वार कर दिया। ससुर हेमराज और अन्य लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा।

आरोपित ने ससुर पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद अपने बेटे के गले पर चाकू का वार किया और दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोपित पत्नी, बेटे, सास और ससुर को जान से मारने की नीयत से घर में घुसा था। तेजधार हथियार के डर से ग्रामीण भी कुछ नहीं कर पाए।

संजीव गौतम, एसडीपीओ सरकाघाट के बोल

संजीव गौतम, एसडीपीओ सरकाघाट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दो वर्ष के बच्चे की हालत गंभीर बनी है। वह बेहोशी की हालत में है। अन्य घायलों का भी उपचार चल रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...