हिमखबर डेस्क
भगवान के शिव के भक्तों के लिए आज हम ऐसी खबर लाएं हैं, जो आपके चेहरे की रौनक को बढ़ा देगी क्या आप कभी बैजनाथ शिव मंदिर आए हैं ? क्या आप भी भगवान शिव के परम भक्त हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि आप जल्द ही मंदिर की आरती को अपने घर बैठे बैठे सुन कर देख पाएंगे।
जी बिल्कुल सही समझ रहे हैं। आप अब जल्द ही बैजनाथ प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के परिणामस्वरूप जल्द ही जैसा होने वाला है। आपको बता दें कि ऐतिहासिक शिव मंदिर में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा।
न्यास की ओर से मंदिर के अंदर के भाग में हाईटेक सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। पुराने हो चुके छोटे कैमरों की जगह लगाए जा रहे। इन उच्च क्वालिटी के कैमरों का संपर्क न्यास कार्यालय के अतिरिक्त न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कार्यालय से होगा। साथ ही इन कैमरों से मंदिर में होने वाली आरती को फेसबुक पर भी लाइव दिखाया जा सकेगा, जिसमें आवाज को भी सुना जा सकेगा।
इन कैमरों को पुलिस थाने या किसी भी सरकारी कार्यालय से जोड़ने की सुविधा होगी। इसके अलावा मंदिर में स्थापित पुराने कैमरों के लिए लगाए गए केबल तारों के जाल को भी हटा दिया जाएगा और मात्र एक प्लास्टिक की पाइप से ही इन कैमरों की केबल रखी जाएगी।
एसडीएम देवी चंद ठाकुर के बोल
एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि नए कैमरों से मंदिर में होने वाली प्रत्येक छोटी से छोटी गतिविधि पर नजर रहेगी। न्यास की बैठक में निर्णय के अनुसार मंदिर न्यास के ट्रस्टी इन कैमरों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी शिव भक्त शिव मंदिर की आरती देखना चाहते हैं लेकिन दूरी या किसी ओर समस्या के चलते आ नहीं पाते वह ऑनलाइन मंदिर की आरती देख पाएंगे।