मंडी – अजय सूर्या
असामाजिक तत्वों ने मंडी शहर से तीन किलोमीटर दूर ब्राधीवीर झमाड़ बाग में पीपल के टियाले पर विधिवत रूप से स्थापित शिवलिंग, नंदी और अन्य मूर्तियों को वहां से उठाकर इधर-उधर फेंक दिया है। इससे लोगों में रोष है।
बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार रात को एक शरारती व्यक्ति ने शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को उठाकर सुकेती खड्ड किनारे फेंक दिया।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि कुछ ही समय पहले नेशनल हाईवे किनारे टियाले पर एक शिवलिंग और नंदी की मूर्ति स्थापित की गई थी।
इन मूर्तियों को मध्य प्रदेश से लाया गया था। लोग यहां पर रोजाना पूजा पाठ करते हैं। एक व्यक्ति ने इन मूर्तियों को उठाकर सुकेती खड्ड किनारे ढांक में फेंक दिया।
स्थानीय होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में इस वारदात की रिकार्डिंग के अनुसार यह वारदात रात को 2 बजकर 16 मिनट के आसपास हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।