शिमला – नितिश पठानियां
पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित पांच आरोपियों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमे एक युवती भी शामिल है। जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिमला के पुराने बस स्टैंड के समीप आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42.89 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस ने चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा कि पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा पहले भी नशा तस्करी के केस में पकड़ा गया था, अब शिमला पुलिस की टीम ने पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह, जिला बिलासपुर, अबनी (19) पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर, अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल वीपीओ नरखेरिया पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल सेक्टर 1 चंडीगढ़ और बलबिंदर (22) पुत्र कुलदीप सिंह मोहाली पंजाब के रूप में हुई है।
एसपी संजीव गांधी के बोल
उधर, एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने शिमला के निजी होटल में पांच लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नशा माफिया से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।