शिमला के साईं बाबा मंदिर में चोरी, एक किलो चांदी का सिंहासन ले उड़े चोर

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

बेखौफ चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत चक्कर कस्बे में स्थित साईं बाबा मंदिर में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने तीन मार्च की आधी रात मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और वहां से चांदी का सिंहासन, छत्र, मुकुट व अन्य चांदी के सजावटी सामान चोरी कर फरार हो गए। बालूगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह घटना शिमला के सैंडल चक्कर क्षेत्र में स्थित साईं बाबा मंदिर में हुई, जहां अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। चोरों ने विशेष रूप से मंदिर में स्थापित साईं बाबा की मूर्ति के पास रखे चांदी के सिंहासन को निशाना बनाया, जिसका वजन करीब एक किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा, मंदिर में रखा चांदी का छत्र, आशीर्वाद मुकुट और कुर्सी के किनारों पर लगे चांदी के अन्य सजावटी सामान भी चोरी कर लिए गए।

मामले की शिकायत विनय चंदला नामक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च की रात जब चोरी हुई, तब मंदिर में कोई नहीं था। अगले दिन सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो साईं बाबा का सिंहासन सहित अन्य चांदी का सामान गायब था।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना बालूगंज में मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो नकाबपोश युवक रात के अंधेरे में मंदिर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्रों को हाथ नहीं लगाया, जिससे यह संदेह भी पैदा हो रहा है कि उनका मकसद केवल चांदी के सामान को चुराना ही था।

पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा सकेगी। इसके अलावा, आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस घटना से जुड़े संभावित सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस पूरी सक्रियता से जांच में जुटी हुई है।

बालूगंज एसएचओ के बोल

बालूगंज के एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होगी। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों में रहने वाले संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य संभावित सुरागों की तलाश कर रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कहां से होगा कांग्रेस का हिमाचल अध्यक्ष, इस पर तय होगा 11वां मंत्री, जानिए नए समीकरण

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...

हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों, विद्यार्थियों की हाजिरी; जानें

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में...