ककीरा/चम्बा, भूषण गुरुंग
ककीरा पंचायत के एक छोटे से गॉव मंगनूई की बेटी ने HAS के पेपर पास कर के पूरे हिमाचल प्रदेश मे चौथा स्थान मे आकर जिला चंबा के साथ साथ अपने भटियात के एक छोटा सा गॉव मंगनूई का नाम रोशन किया। जिसमे मे सभी गॉव वासियो को गर्व है। आज सुबह करीब 1 बजे शिखा जब अपने गॉव मगनूई पहुची तो उनका वहाँ के स्थानीय लोगो द्वारा उनका भव्या स्वागत किया ।
वही उनकी माता ने उनकी शशि दैवी ने उनकी आरती उतारीऔर उनके पिता कैप्टन लिनजो राम ने अपनी लाडली बेटी को मुँह मीठा करते हुए ।गले लग कर रुंधे स्वर से कहा कि उनकी साथ बेटियां है। जिसमे सबसे छोटी बेटी ये है । सभी बेटियो को उन्होने उच्च शिक्षा दी है और जिस में पांच बेटिया अपनी सरकारी नोकरियों में है ।
उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। गरीव होते हुए भी उनहोने सभी को उच्च शिक्षा दी शिखा ने बताया कि मेरा HAS बनने मे सबसे बड़ा हाथ मेरा माता पिता और मेरे गुरूओ का है। जिससे के कारण में आज इस मकाम पर पहुची हु।