सिरमौर – नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के छोटे से गांव बाम्बल की होनहार बेटी डॉ. सृष्टि चौहान ने इतिहास रचते हुए भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
शिक्षक परिवार से संबंध रखने वाली डॉ. सृष्टि ने देशसेवा का मार्ग चुनकर एक मिसाल कायम की है। उनके पिता मोहन सिंह सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं, जबकि माता सुरेखा चौहान वर्तमान में सीएचटी पद पर कार्यरत हैं। शिक्षण क्षेत्र से जुड़े इस दंपति की बेटी ने लीक से हटकर देशसेवा की राह अपनाई है।
डॉ. सृष्टि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब से प्राप्त की और इसके बाद मोहाली से 12वीं पास की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।
इसके पश्चात लगभग दो वर्षों तक इसी कॉलेज में चिकित्सक के रूप में सेवाएं देते हुए तैयारी जारी रखी। हाल ही में आयोजित एएफएमस परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 54वीं रैंक प्राप्त की, जिसके आधार पर उनका चयन भारतीय वायुसेना में हुआ।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। परिवार सहित पूरे गांव और गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. सृष्टि चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि माता-पिता और परिवार के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
बेटियों की यह उड़ान इस बात का संदेश देती है कि वे देश की सेवा और रक्षा में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। डॉ. सृष्टि की यह सफलता प्रदेश की उन बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना देख रही हैं।