व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल शिक्षक महासंघ ने अध्यक्ष डा. प्रेम शर्मा के स्थानांतरण पर रोष प्रकट किया है। यहां जारी बयान में महासंघ के मुख्य संरक्षक प्रो. यशवंत सिंह राणा, कार्यकारी प्रधान पवन गांधी, प्रकाश राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा आदि ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग पर आरोप लगाया कि यह स्थानांतरण राजनीतिक द्वेष व नकारात्मक सोच के चलते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के लिए किया गया है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इससे जुन्गा स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को योग शिक्षा से वंचित किया गया है। जमा एक व दो के जिन विद्यार्थियों ने योग विषय का चयन किया है उनको परेशानी होगी।