शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के दो अध्यापक मनोज कुमार प्रवकता भौतिक विज्ञान तथा मनजीत कुमार डीपीई एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगपुर जाएंगे।
इन अध्यापकों को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री द्वारा शिमला स्थित राज्य सचिवालय से 11:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाऐगा।
ये अध्यापक 14 अप्रैल को दिल्ली से विमान से सिंगापुर रवाना होगें। यह अध्यापक वहां पर शिक्षा के स्तर का आंकलन कर हिमाचल के स्कूलों में लागू करेंगे। एक्सपोजर विजिट 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी।
प्रधानाचार्य अनिल जरियाल के बोल
इसको लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल ने बताया कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि शाहपुर स्कूल के दो अध्यापकों का चयन एक्सपोजर विजिट के लिए हुआ है।
ये अध्यापक सिंगापुर में अध्यापन की नई बारीकियां सीखेंगे और उसके बाद यहां के बच्चों को सिखाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए यह एक बहुत बढ़िया कदम है।