शाहपुर – नितिश पठानियां
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर ई. विक्रम शर्मा ने सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत 11 केवी हरनेरा के उचित रखरखाव एवं मरम्मत के लिए
- 11 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान हरनेरा, सद्दून, महार, बडज, डोहब में बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा 11 केवी रिहलू के रखरखाव एवं मरम्मत लिए 11 अक्तूबर को रेहलू और दुर्गेला में बिजली बंद रहेगी।
- इसके अलावा 12 अक्तूबर को 11 केवी शाहपुर एवं रैत के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए शाहपुर, एसडीएम कोर्ट, न्यू कॉलोनी, झंगी में बिजली बंद रहेगी।
- इसके अतिरिक्त 11 केवी कोटला के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए 13 अक्तूबर को द्रम्मण, आईटीआई, सीएचसी शाहपुर, हटली, छतरी में बिजली बंद रहेगी।
- ई. विक्रम शर्मा ने बताया है कि कि विद्युत उपमंडल के अंतर्गत के उचित रख-रखाव एवं मरम्मत हेतु 13 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से सायं कार्य समाप्त होने तक सल्ली, लाहड़ी, लग, बटुनी, कुठारना, निहारकी में बिजली बंद रहेगी जबकि 11 केवी बोह के रखरखाव
- और मरम्मत के लिए 14 अक्तूबर को बोह रुल्हेड, मोरछ, स्पाएधा, लाम, रिडमार में बिजली बंद रहेगी।