मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए – एमएल ठाकुर
शाहपुर – कोहली
भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को 39 मील शाहपुर के सामुदायिक भवन में जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में सरकार के पास लंबित विभिन्न मांगो पर चर्चा हुई तथा इन मांगो पर हुई प्रगति की जानकारी आए हुए सदस्यों को दी गई।
जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल सदस्यों के सेवा एवं पेंशन संबंधी कानून निर्धारित नही हैं उन्हें निर्धारित किया जाए। केंद्र सरकार के 2012 के निर्देशानुसार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए और वह सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं जो की सेना से सबंधित सदस्यों को मिलती हैं।
कंटीन जिसमे मदिरा भी शामिल तथा स्वास्थ्य सेवाओं को शीघ्र सेना की तर्ज पर लागू किया जाए। वन रैंक वन पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए। अर्द्धसैनिक बल के बच्चो के लिए अलग से सेना की तर्ज पर शिक्षा का प्रावधान किया जाए। एमएल ठाकुर ने देश व प्रदेश की सरकारों को चेताया कि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए क्यों कि यह बहुत समय से लंबित हैं जिससे भूतपूर्व अर्द्धसनिक बल के सदस्य बिलंब की वजह से अक्रोशित हैं। इन मांगो का शीघ्र पूरा किया जाए।
साथ ही उन्होंने बताया कि सभा ने निर्धारित किया है कि जब भी कोई कल्याण सभा के सेवानिवृत सदस्य का स्वर्गवास होता है तो नजदीक रहने वाले सदस्य वहां पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर जिला उपाध्यक्ष बलदेव राणा, कोषाध्यक्ष कुशल राणा, धनी राम, भोला राम, पृथी चंद, जगदीश, बिनता देवी, शांति देवी, चंपा देवी आदि सहित सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे ।