शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर में भाजपा ने मंडल अध्यक्ष श्री प्रीतम चौधरी की अध्यक्षता में तहसील दार शाहपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को बंगाल हिंसा के विरोध में ज्ञापन दिया गया।
पच्छिम बंगाल में हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों के बाद विजय पार्टी TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या करते हुए कई भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों को निशाना बनाया गयाा।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या व महिला कार्यकर्ताओं के साथ बलात्कार जैसी निर्मम दुर्घटना को अंजाम दिया गया । ऐसे समय में स्थानीय पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा व उपद्रवी इन घटनाओं को अंजाम देते रहे ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से यह आग्रह किया है की बंगाल में घटित सभी अलोकतांत्रिक घटनाओं की सीबीआई से जाँच करवाई जाए व हो सके तो बंगाल में राष्ट्रपति साशन लगाया जाए ।
इस धरना प्रदर्शन में अश्वनी शास्त्री मनजीत कुमार जोगिन्दर कटोच कमल शर्मा प्रणव शर्मा दीपक अवस्थी जोगिन्दर सिंह नवीन ठाकुर बाबू राम अशोक सोनी जरासंध शर्मा सुरजन कुमार बलदेव केवल कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।