शाहपुर – नितिश पठानियां
पंचायती राज मंत्री एव ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बिधायक केवल सिंह पठानिया सहित ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी एवं राजीव गांधी पंचायती राज शाहपुर काँग्रेस ने रैत कांग्रेस कार्यलय में जोरदार स्वागत किया।
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से बिधायक केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में ब्लॉक् कांग्रेस के पदाधिकारियों, महिला ब्लॉक् कांग्रेस शाहपुर, युवा ब्लॉक् कांग्रेस शाहपुर ने की मुलाकात।
पंचायती राज मंत्री के साथ राजीव गांधी पंचायती ब्लॉक् कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष इकवाल सिंह मिंटा की अध्यक्षता में बिधानसभा शाहपुर की पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति एव जिलापरिषद सदस्यों ने मुलाकात करके पंचायतो में विकास कार्यों की अड़चनों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पंचायत प्रतिनिधियो का कहना था कि आजकल जो ऑनलाइन हाजरी लगाने का फरमान जारी हुआ है बो हमारी भूगोलिक स्थिति के हिसाब से सरासर गलत है।दूसरा पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की कृपा करें।एवं ओर अन्य मांगों से अबगत करवाया।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
उसके बाद पंचायत मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सबसे पुराने विकास खण्ड रैत के भवन का निरीक्षण करके इस विकास खण्ड रैत के भवन को आधुनिक तरीके से मॉडल विकास खण्ड रैत का भवन बनाया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रधान उप प्रधान,पंचायत समिति एवं जिलापरिषद सदस्य उपस्थित थे।