शाहपुर – कोहली
तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत सोमवार को खंड चकित्सा अधिकारी व शाहपुर, पुलिस थाना प्रभारी और टीम के अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी में मुख्य बाजार रैत में एक संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। टीम ने सीओटीपीए (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
जिसमें निम्नलिखित बातों पर ध्यान केंद्रित किया गया:
- शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध
- तंबाकू उत्पादों पर पैकेट पर चेतावनी प्रदर्शित करना अनिवार्य
- खुली सिगरेट और बीड़ी बेचने पर प्रतिबंध
- बिक्री केंद्रों पर वैध तंबाकू लाइसेंस प्रदर्शित करना।
- इस दौरान रैत में तीन दुकानदारों के चालान भी किए गए ।
खंड चकित्सा अधिकारी कविता ठाकुर के बोल
खंड चकित्सा अधिकारी कविता ठाकुर ने कहा कि हमारे युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभाव से बचाने और एक स्वस्थ, सुरक्षित समुदाय सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के प्रवर्तन अभियान आवश्यक हैं। उन्होंने कहा की अपने आस-पास के वातावरण को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें और एक स्वस्थ भविष्य के मिशन का समर्थन करें।
ये रहे उपस्तिथ
इस अवसर पर थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर और विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


