शाहपुर – नितिश पठानियां
भाजपा जिला कांगड़ा महासचिव राकेश चौहान ने कहा कि फोरलेन निर्माण के चलते शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए अनिच्छितकाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे दुकानदार व इन पर आश्रित और खोखा मार्किट के रेहड़ी फड़ी वालों को भी इंसाफ मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को शाहपुर के छोटे बड़े व्यापारियों और उन पर आश्रित लोगों की सुध लेनी चाहिए क्योंकि यह उन परिवारों की रोजीरोटी का मसला है। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण से शाहपुर बाजार उजड़ने के कारण इन छोटे बड़े व्यापारियों के साथ साथ इन पर आश्रित लगभग एक हजार परिवारों को रोजी रोटी की चिंता पड़ गई है।
उन्होंने कहा कि यदि आप रोजगार नही दे सकते तो बेरोजगार क्यों किया जा रहा है, प्रदेश का मुखिया चाहे तो शाहपुर को उजड़ने से व व्यापारियों और इन पर आश्रित लोगों को बेरोजगार होने से बचा सकता है।
राकेश चौहन ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केबल सिंह पठानिया ने भी आश्वासन व विश्वाश दिलाया था कि शाहपुर बाजार को उजड़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शाहपुर भाजपा शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए दुकानदारों व्यापारियों के साथ खड़ी है।