शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर की नौवीं कक्षा की तीन छात्राओं प्रिया, प्रिया देवी व सेजल ने एससीईआरटी सोलन की ओर से आयोजित की जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है।
छात्राओं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों और स्कूल स्टॉक के मार्गदर्शन को दिया। इसको लेकर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के प्रधानाचार्य अनिल जरियाल ने कहा कि स्कूल की उक्त छात्राओं ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर शाहपुर का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि हाल ही एचपी बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अधिकतर बच्चों ने बढ़िया अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सरकारी स्कूल में सभी अध्यापक हाई क्वालिफाइड होते हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाने चाहिए।