शाहपुर की टीम ने जीती फुटबॉल ट्रॉफी।
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
धर्मशाला के खनियारा में इंद्रु नाग फुटबॉल अकादमी की ओर से अंडर 18 फुटबॉल की दो दिवसीय चैंपियनशिप करवाई गई। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शाहपुर फुटबॉल अकादमी और इंद्रु नाग फुटबॉल अकादमी के बीच खेल गया, जिसमें शाहपुर फुटबॉल अकादमी ने 2-0 स्कोर बनाकर कर ट्रॉफी अपने नाम की।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन मुख्यातिथि के रूप में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने दोनों विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष की राकेश चौहान ने दोनों टीमों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलों से लीडरशिप को भावना भी विकसित होती है। उन्होंने इंद्रु नाग फुटबॉल अकादमी को इस टूर्नामेंट करवाने के लिए बधाई दी।