चौंकी माता मंदिर में आचार्य मुनीष शास्त्री करेंगे कालसर्प दोष शान्ति महायज्ञ
शाहपुर – अंशुल दीक्षित
सभी को ये जानकर खुशी होगी की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त से 9 अगस्त तक चौंकी माता मंदिर में कालसर्प दोष शांति के लिए सामूहिक महायज्ञ व पूजन पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए आचार्य मुनीष शास्त्री ने बताया कि जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष है, वह इस यज्ञ मै भाग ले सकते हैं। यज्ञ में भाग लेने के लिए संपर्क करें 9805301349