शाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भित्त खेल के मैदान में हुआ

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरूंग

शाम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भित्त खेल के मैदान में हुआ। समापन समारोह में शहीद आशीष थापा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी के प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद मुख्य अतिथि रहे।

इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने हिस्सा लिया।फाइनल मैच कुट्ट की टीम और पहिनाल की टीम के बीच हुआ।पहले बल्लेबाजी करते हुए पहिनाल की टीम ने निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाए।

जवाब में कुट्ट की टीम ने यह लक्ष्य 6 विकेट गंवाकर 13•4 ओवरों में हासिल कर लिया,तीसरे स्थान पर गोली की टीम और चौथे स्थान पर लोहाली की टीम रही, कुट्ट की टीम के अमित मिट्टू ने 51 रन बनाए तथा तीन विकेट भी लिए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कुट्ट टीम के साहिल को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।लोहाली टीम के अमित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। पहिनाल टीम के अजय को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवक मंडल पहिनाल और धुरासप्पर के मनोज चौहान और उनकी टीम द्वारा किया गया।

विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000की नकद राशि, रनर अप टीम को ट्रॉफी और 5500 नकद राशि, तृत्य टीम को ट्रॉफी और 1500 रुपए नकद राशि और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 1100 रुपए की नकद राशि दी गई।

अंपायर की भूमिका धर्म पाल और योगेश शर्मा ने निभाई।कमेंटेटर के रूप में अभिमन्यु, गौरव और अंशुल रहे। मंच संचालन रणजीत शर्मा ने किया।शाम टंडन की स्मृति में अयोजित यह पहला टूर्नामेंट था।एयरफोर्स के जवान शाम टंडन का एक वर्ष पहले एक वाहन दुर्घटना में निधन हो गया थाा।

इस अवसर पर शाम के पिता खरैती लाल, माता कुंता देवी, परिवार के सदस्य, बी डी सी सदस्य अनीता देवी, बलेरा पंचायत के उपप्रधान मनजीत, वार्ड सदस्य मदन, अक्षय, सनातन धर्म सभा कुट्ट पलिहान के अध्यक्ष अमन, भित्त के रणजीत शर्मा व बड़ी तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के मनोज चौहान, प्रकाश, विंकल और बाकी सदस्यों ने आए हुए सभी मेहमानों का औपचारिक स्वागत किया।इस अवसर पर उपप्रधान मनजीत कुमार ने अपने विचार रखे और आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में मनोज चौहान, आयोजन समिति और परिवार के सदस्यों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी तथा उपस्थित युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से बचने का संदेश दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...