बिलासपुर – सुभाष चंदेल
उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत ज्योरीपत्तन बोट घाट के पास एक युवक की गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। युवक की पहचान सचिन ठाकुर (22) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव पट्टा डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि सचिन गांव टिक्कर जकातखाना में शादी समारोह में आया हुआ था। दोपहर के समय वह झील में नहाने के लिए उतरा, इस दौरान अचानक से उसका पैर फिसला और गहरे पानी में समा गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसको ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची ।
युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।