दुराना,राजेश कुमार
शहीद तिलक युवा क्लब धेवा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अर्जुन ठाकुर ने किया व समापन शहीद की पत्नी सावित्री देवी के द्वारा किया गया ।
कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 32 मील की टीम विजेता रही व उपविजेता हारचकियाँ की टीम रही। विजेता टीम को 5100 रुपये व उपविजेता को 4100 रुपये की राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही सीनियर वर्ग में युवा क्लब धेवा की टीम विजेता रही व उपविजेता लम्बानाल की टीम रही।सीनियर वर्ग में विजेता टीम को 8100 रुपये व उपविजेता टीम को 7100 रुपये की राशि के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शहीद तिलक राज युवा कल्ब के अध्यक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया ।