शरेला नाला में संदिग्ध हालात में बरामद हुआ कनिष्ठ अभियंता (जेई) का शव।
चम्बा – भूषण गुरूंग
उपमंडल तीसा के शरेला नाला क्षेत्र से सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां जल शक्ति विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता (जेई) का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया।
शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए तीसा-चंबा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच हो तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।हालंकि जिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पर वहां के स्थानीय लोग तरह तरह के सवाल उठाकर पुलिस पर इल्ज़ाम लगा रहे थे। इसी बीच लोगों का गुस्सा बरकरार था और स्थानीय लोगों ने पुनः एक बार फिर से चक्का जाम कर दिया।
DSP हेड क्वाटर जितेंद्र चौधरी के बोल
मौके पर पहुंचे DSP हेड क्वाटर जितेंद्र चौधरी ने लोगों को समझाते हुए हर तरह का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस आप लोगों के साथ है और किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें संलिप्त होगा उन दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बक्शा जाएगा।