शरीर से लाचार बिना पानी जीवन बन गया पहाड़, अप्लाई करने के सात साल बाद भी नहीं लगा नल

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

जहां सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करती है वहां सरकार द्वारा चलाई हर घर जल योजना का लाभ न मिलने से सारे दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे है।बता दें कि जिला काँगड़ा के उपमण्डल देहरा की तहसील हरिपुर की पंचायत सकरी में एक ऐसा गरीब परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए तरसा व गन्दा पानी पीने को मजबूर है।

पंचायत के 65 वर्षीय प्यार चंद चौधरी ने बताया कि बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं तथा वर्ष 2014 में इन्होंने पानी के कनेक्शन के लिए जल शक्ति विभाग को आवेदन दिया था और इनका निजी नल स्वीकृत भी हो गया और बिना नल के लगे वर्ष 2016 में उसका बिल भी भर रहे थे। लेकिन वर्ष 2021 फरवरी-मार्च के बीच तकरीबन 7 वर्ष के बाद आखिरकार नल लग ही गया । लेकिन हैरानी बाली बात यह थी कि 1 सप्ताह के भीतर ही कनेक्शन काट दिया गया ।

जब कनेक्शन काटा गया तो घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजुद नहीं था और न ही कनेक्शन काटने का कारण बताया गया और पिछले कई वर्षों से इन्हीं की निजी जमीन से सरकारी पाइप निकल कर जा रही हैं। लेकिन इस परिवार को विभाग ने पानी की बूंद बूंद के लिए तरसा दिया है। आज मौजूदा हालात यह है कि प्यार चन्द जिनको दो हार्ट स्टंट डले हैं। उनको परिवार के साथ हैंडपंप का गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। हैण्डपम्प के नजदीक गोबर के ढेर लगे हैं ।

परिवार में प्यार चंद और उनकी धर्मपत्नी अयोध्या देवी दो ही लोग रहते हैं। अयोध्या देवी ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार को पाल रही है उनके पति बीमारी के कारण काम करने में असमर्थ हैं। ओर सुबह शाम परिवार की जरूरत के लिए पानी खुद हैंडपंप से भर के लाती है इन दोनों का कहना है कि पानी के कनेक्शन के लिए हर जगह गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इनकी सुनाई नहीं की। प्रशासन से इनकी मांग है कि हमारी उम्र का लिहाज करते हुए और इंसानियत दिखाते हुए शीघ्र अति शीघ्र हमारा नल का प्रावधान करे।

यह बोले जलशक्ति विभाग के एसडीओ मनीष कुमार चौधरी

इस बारे में जब जल शक्ति विभाग हरिपुर एसडीओ मनीष कुमार चौधरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां पर अपनी जोइनिंग दी है उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला ध्यान में आया है उन्होंने पूरी तरह आश्वस्त कराया कि उनके ध्यान में यह मुद्दा आया है और उनके मुताबिक जोकि काफी गम्भीर समस्या है साथ ही शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...