प्रदेश भर में आबकारी एवं कराधान विभाग ने छेड़ा अभियान; 125 जगहों पर दबिश, 340 लीटर कच्ची शराब की नष्ट।
शिमला – नितिश पठानियां
आबकारी एवं कराधान विभाग ने 125 ठिकानों पर छापामारी की है। इस छापामारी में 340 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे नष्ट किया गया है।
इसके अलावा चार जिलों में छेड़े गए अभियान के दौरान देसी और अंग्रेजी शराब की 87 बोतलें जब्त की गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा शराब सोलन में बरामद हुई है।
यहां 18 बोतलें, हमीरपुर में 12, ऊना में नौ और मंडी में पांच बोतलें पकड़ी गई हैं।
आबकारी आयुक्त युनुस ने बताया कि विभिन्न जिलों में आबकारी टीमों ने छापामारी कर रही है। इस दौरान अवैध शराब बनाने की भट्ठियां बरामद हुई हैं। इन्हें मौके पर पहुंचकर टीम ने नष्ट कर दिया है।
इसके अलावा जिन जगहों से शिकायतें मिल रही हैं वहां पहुंचकर भी टीमें शराब को बरामद कर रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग ने बिलासपुर जिला में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।
इस दौरान अवैध तौर पर शराब के रूप में परिवर्तित की जा रही 260 लीटर कच्ची लाहन को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया।
आयुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं।
विभाग ने अलग-अलग 125 जगहों पर छापामारी की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण और व्यापार पर आबकारी विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभागीय अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए भविष्य में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
इसके लिए ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी को भी लांच किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह पॉलिसी हिमाचल में लांच होगी और इससे अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
उपभोक्ता शराब की बोतल को स्कैन कर उसके निर्माण और दुकान तक पहुंचने की पूरी विधि कोजान सकेंगे।