हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खोरसू में कार्यरत एक जेबीटी शिक्षक के खिलाफ शराब पीकर स्कूल आने के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उपमंडलाधिकारी (सिविल) धर्मेश कुमार ने जांच के बाद संबंधित शिक्षक हिट्टू मच्छान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
यह कार्रवाई ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन समिति की शिकायतों के बाद की गई है। इसमें शिक्षक के लगातार शराब के नशे में स्कूल आने की बात कही गई थी। ग्रामीणों ने एसडीएम रोहड़ू को मौखिक रूप से और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी थी कि उक्त शिक्षक सनियमित रूप से विद्यालय में नशे की हालत में पहुंचता और विद्यार्थियों के समक्ष अनुचित व्यवहार करता है।
शिकायत मिलते ही एसडीएम ने मौके पर जाकर सच्चाई जानने का निर्णय लिया। 24 अक्तूबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे एसडीएम धर्मेश कुमार स्वयं खोरसू विद्यालय पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्कूल प्रबंधन समिति और महिला मंडल की सदस्यों से बातचीत की।
जांच के दौरान संबंधित शिक्षक की स्थिति देखकर स्पष्ट हुआ कि वह नशे के प्रभाव में हैं। एसडीएम ने मौके पर ही उसे सिविल अस्पताल रोहड़ू भेजा, जहां चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण किया। एसडीएम ने पूरी रिपोर्ट, मेडिकल दस्तावेजों और ग्रामीणों की शिकायतों के साथ शिक्षा निदेशक शिमला को भेजी है।
अब शिक्षा विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई का इंतजार है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

