संसारी-कुल्लू-मनाली सड़क पर थमे रहे वाहनों के पहिये, शराब की खाली बोतलें लेकर सड़क पर बैठी रहीं महिलाएं
चम्बा – भूषण गुरुंग
जनजातीय क्षेत्र पांगी के संसारी कुल्लू मनाली बीआरओ सड़क पर मंगलवार को फिण्डरु पंचायत की महिलाओं ने शराब के ठेके को स्थानांतरित न करने के विरोध में चक्का जाम कर दिया। इसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई।
बता दें कि ग्राम पंचायत फिण्डरु का महिला मंडल पिछले 3 महीने से सेरी में स्थित शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग उठा रही है। लेकिन प्रशासन की ओर से ठेका स्थानांतरित न करने पर कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते मंगलवार क़ो महिलाओं ने पूर्व निर्धारित सूचना के तहत चक्का जाम कर दिया।
सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक संसारी-कुल्लू-मनाली सड़क पर वाहनों के पहिये थमे रहे। सरकारी बसें समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी के बोल
उधर, आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने एक्साइज डिपार्टमेंट कुल्लू को इस बारे में जानकारी दी हुई है एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से एक टीम घाटी के लिए रवाना कर दी गई है उम्मीद है कि शाम तक ठेके का स्थानांतरित हो सकता है।