शरण कॉलेज में होली का छाया खुमार, जमकर उड़ा गुलाल।
कांगड़ा – राजीव जसबाल
शरण कॉलेज ऑफ एजु केशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में प्राचार्या डॉ सुमन शर्मा की अध्यक्षता में पूर्णिमा तिथि की पूर्वसंध्या पर होली का पर्व मनाया गया।
प्रशिक्षु छात्राओं के हँसी के ठहाकों से कॉलेज का वातावरण आनंदमय हो उठा। होली उत्सव में निदेशक शालिनी सैनी ने भी शिरकत की।
उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के माथे पर तिलक लगा कर होली की बधाई दी। सभी छात्राओं तथा कॉलेज स्टॉफ ने मिलकर होली का लुत्फ़ उठाया।
उन्होंने एक -दूसरे को गुलाल लगाकर व सामूहिक नृत्य करके खूब मस्ती की। मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने भी पूर्णिमा तथा होली पर्व की बधाई दी।
अंत मे डॉ सुमन शर्मा ने सभी को इस दिन की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा ऐसे पर्वों को कॉलेज में मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी सभ्यता और संस्कृति से अवगत करवाना है, साथ ही उन्हें त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना सिखाना है ।
इस मौके पर छात्राओं सहित कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।