कांगड़ा – राजीव जसवाल
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा में बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं के अभिभावकों से वार्तालाप करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत अभिभावक कॉलेज प्रधानाचार्या व स्टॉफ के साथ रूबरू हुए।जिसमें उन्होंने ढेर सारी बातें सांझा की।
उन्होंने साल भर कॉलेज में होने वाली गतिविधियों का जायज़ा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कॉलेज कैम्पस की काफी सराहना की तथा कहा कि शरण कॉलेज हीरे तराशता है जहाँ पढ़ाई के साथ -साथ अन्य गतिविधियों पर भी अधिक ध्यान दिया जाता है।
ततपश्चात अभिभावकों में से प्रेसिडेंट मिस्टर पुष्पिंद्र ,वाईस प्रेजिडेंट मिस्टर राजीव महाजन ,चीफ़ अडवाइजर मिस्टर सुरेंद्र कुमार ,पीटीए इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर अर्चना शर्मा व सेक्रेटरी असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी वाला चुनी गईं।
ये रहे उपस्थित
मीटिंग में प्रबंधन समिति ,कॉलेज स्टॉफ के अलावा अभिभावकों में शकुंतला देवी, देस राज,मदन लाल,ओंकार चंद,अनु,सुरेंद्र कुमार,रेखा देवी,अशोक कुमार,बीना देवी कुमारी ,चंचला देवी,प्यारे लाल,डॉ ऋतु,निम्मो देवी,सुरेंद्र कुमार,राकेश कुमार,बीना देवी,सरोज कुमारी,मीना कुमारी,किंमी देवी,प्रीतम चंद,नीतू,सलोचना,सुरेंद्र कुमार,राजीव महाजन आदि शामिल रहे।