सरकाघाट, नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के व्यापार मंडल सरकाघाट ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर कडा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों और गरीब लोगों के लिए ही लगाया गया है कर्फ्यू जबकि बड़े कारोबारी और अमीर लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे।
सरकाघाट व्यापार मंडल ने कहा कि इस कोरोना कर्फ्यू में केवल गरीब और छोटे कारोबारी ही पीस रहे हैं, जबकि बड़े कारोबारी इससे अधिक लाभ उठाएंगे। सभी को मालूम है कि लांकडाउन और कर्फ्यू की आड़ में बड़े कारोबारी अधिक फायदा कमा सकते हैं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा, नीलम नेगी, विशाल आदि ने प्रदेश सरकार से कहा कि अगर सच में कोरोना की चेन को तोड़ना है तो एक समान लाॅकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है। इस बात पर हम कड़ा विरोध करते हैं।
सरकार को कड़ी चेतावनी हैं कि इस तरह से छोटे कारोबारी और गरीब लोगों के जीवन के साथ भद्दा मजाक न करें। उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा कि अगर कोरोना की चेन को तोड़ना है तो बैशक पूरी तरह से लाॅकडाउन लगाया जाएं।