किशोरियों को किया जागरूक, महावारी के दौरान स्वच्छता, नेपकिन/पैड के प्रयोग की दी जानकारी
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में वुमेन सेल द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (निदेशालय महिला एवं बाल विकास) के सौजन्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ l एक दिवसीय शिविर का विषय ‘वो दिन योजना मासिक धर्म स्वछता” रहा l
इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ,सीडीपीओ संतोष कुमारी,सुपरइनटेनडेंट रवि दत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की l डा. मनिंदर कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी वो दिन योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान हिम्मत व सहारा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि मासिक धर्म एक ऐसा विषय है जिसके संबंध में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात नहीं की जाती है। इससे महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सीडीपीओ संतोष कुमारी ने कहा कि मासिक धर्म प्रथाओं को अभी भी कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रतिबन्धों का सामना करना पड़ता है जो मासिक धर्म स्वच्छता प्रबन्धन में बहुत बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं एवं किशोरियां अपनी स्वच्छता का ध्यान रखें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, अनीमिया और बच्चे के पहले 1000 दिन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी किशोरियों और महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व मासिक धर्म के दौरान महिलाओं व किशोरियों के साथ होने वाले व्यवहार, कुरितियो व भातियों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
इसमें उपस्थित किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता, कंगारू केयर, नेपकिन/पैड के प्रयोग और निपटान वारे , अनीमिया के बारे, संतुलित आहार, कुपोषण के कारण, माहवारी से संबंधित कुरीतियों, घरेलू हिसा, पोस्को एक्ट, विधिक साक्षरता, वितिय साक्षरता, जैविक खेती, बाल विवाह, शौचालय का प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही इस शिविर के दौरान “वो दिन महावारी”पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ । जिसमें कविता ने पहला, सोविया ने दूसरा,शिवानी चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रधानाचार्य डा.प्रवीण शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया, प्राचार्य डा.प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, वुमेन सेल समन्वयक सहायक भावना, कुसुम पठानिया, अंजना, विशाखा, सभी अध्यापकवर्ग एवं 350 के करीब छात्राएं तथा सभी आंगनबाड़ी वर्कर उपस्थित रहे l