कोटला – स्वयंम
हमे अपने त्योहार वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाना है, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 98वें अंक में रविवार को कही।
मन की बात कार्यक्रम को रविवार को ज्वाली विधानसभा के भाली मतदान केंद्र 38 विस संगठनात्मक जिला नुरपुर मे लोगों ने सुना।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, वूथ अध्यक्ष आत्मा राम, राज कुमार, रजत वर्मा, सरनदास, सुरेश कुमार, हंस राज, कुलदीप, साहब सिह, विहारी लाल मनदीप ,साहिल, उपप्रधान मुन्शी राम, कमला देवी, चंचला, राधा, रंजना, रेखा कोमल, प्रेरणा आदि से उपस्थित रहे।