जौटा, शिबू ठाकुर
वैक्सीनेशन सेंटर मस्तगढ स्कूल में वैक्सीन की पहली डोज देने की प्रक्रिया आज वुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई गई जिसको देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर मस्तगढ स्कूल में वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए 45 के ऊपर के लोग काफी उत्साहित दिखे और इस दौरान मस्तगढ गांव के लोगों ने सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग का भी धन्यवाद किया।
जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई इस कैंप के आयोजन में डाॅ दुष्यंन्त कुमार , संतोष कुमारी हैल्थ वर्कर, यशपाल सिंह हैल्थ वर्कर, कविता कुमारी CHO, तृप्ता कुमारी आशा वर्कर, कमलेश कुमारी आशा वर्कर, सविता कुमारी आशा वर्कर, रंजना देवी आंगनबाड़ी आदि का सहयोग रहा।