वीर भूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर ने सेना में चयनित हुए युवाओं को किया सम्मानित

--Advertisement--

शाहपुर – कोहली

वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस में हाल ही में सेना (अग्निवीर) में भर्ती होने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सेंटर के चेयरमैन महेंद्र शर्मा ने शिरकत की।

उन्होंने सेना में चयनित हुए युवाओं विनोद गांव कुवारवी तहसील चुराह जिला चम्बा, कर्ण गांव दुदरा तहसील चुराह जिला चम्बा, साहिल गांव चनानी तहसील जुवाली जिला कागड़ा तथा अमन गांव पधर (32 मील) जिला काँगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि महेंद्र शर्मा ने युवाओं को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय युवाओं की कड़ी मेहनत, सेंटर के कड़े अनुशासन तथा सेंटर में प्रशिक्षण दे रहे अनुभवी तथा मेहनती अध्यापकों को दिया। उन्होंने बताया कि इस सेंटर से पहले भी प्रशिक्षण लेकर सैकड़ों युवा सेना, अर्धसैनिक बलों, नेवी, स्टेट पुलिस, वन विभाग तथा अन्य सिविल विभागों में सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई नेवी तथा एसएससी की परीक्षा में भी सेंटर के कई युवा शारीरिक तथा शैक्षणिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तथा मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा “न रुकेंगे न झुकेंगे हम आगे बढ़ते जाएंगे सरहदे रहे सलामत यही लक्ष्य ले कर जायेंगे”।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...