वीरभूमि कोचिंग सेंटर शाहपुर के युवाओं ने लहराया कामयाबी का परचम।
शाहपुर – कोहली
हाल ही में सेना द्वारा आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती में वीरभूमी कोचिंग सेंटर शाहपुर के पांच युवाओं ने कामयाबी का परचम लहराया है ।
यह युवा इसी माह के अंत में देश सेवा करने के लिए प्रस्थान करने वाले हैं। भर्ती होने वाले युवाओं का नाम राहुल गांव रेहलू शाहपुर, नीतीश कुमार गांव नडोली ज्वाली, सूर्यांश भटेच्छ शाहपुर, अक्षय कुमार गांव लैहरन (ज्वाली ) राहुल नगरोटा सुरिया हैं ।
कोचिंग सेंटर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने भर्ती होने वाले युवाओं और उनके अविभावकों को बधाई देते हुए युवाओं की सफलता का श्रेय यहां के अध्यापकों की कड़ी मेहनत ,अनुभव तथा सेंटर के उचित अनुशासन को दिया है ।
कोचिंग सेंटर के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वीर भूमि कोचिंग सेंटर युवाओं का भविष्य संवारने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।
उन्होंने बताया कि पिछले सितंबर माह में भी इस सेंटर का युवा केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एसआई के पद पर चयनित हुआ है।
उन्होंने बताया कि अबतक इस सेंटर के सैंकड़ों चयनित युवा सेना नेवी, पैरामिल्टरी फोर्स, पुलिस बल, वन विभाग व सिविल विभाग में सेवा दे रहे हैं ।
उन्होंने बताया की शीघ्र ही सम्मानित समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे इन युवाओं को समानित किया जायेगा ।