मंडी – अजय सूर्या
एक और जंहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पूरी भाजपा सेना सुक्खू सरकार पर जमकर आग उगल रही वही दूसरी और मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के व्यक्तिगत संबंध सुक्खू सरकार के खिलाफ कुछ भी टिका टिप्पणी करने की ईजाज़त नही देती।
ऐसा ही कुछ पत्रकार वर्ता के दौरान उस वक्त देखने को मिला जब अनिल शर्मा सुक्खू सरकार की तारीफ करते हुए नजर आए और ये कहते हुए पाये गए कि मेरे नीजि संबंध से मै काम करवाउंगा चाहे बजट हो या ना हो।
वही जयराम के उस दावे पर हस्ते हुए उनहोन इतना जरूर कहा कि जयराम ही जाने कि वे किस आधार पर बीजेपी आने की बात कह रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अक्सर पत्रकार वार्ता में कहते है कि कांग्रेस सरकार ज्यादा समय तक नही चलेगी और भाजपा सरकार काबिज होगी।
इस बयान पर अनिल शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं और हम तो चाहेगें की जो बात जयराम ठाकुर बोल रहे है वो हो लेकिन ये कैसे होगा ये तो जयराम ठाकुर ही बता सकते है।