चम्बा – भूषण गुरुंग
सनवाल पंचायत में वन विभाग की अनुमति के बिना ही वन भूमि पर जेसीबी चलाने वाले व्यक्ति को विभाग ने 18,000 रुपये जुर्माना ठोंका है। कुछ दिन पहले पंचायत के पैसे से पनिहार बनाने का कार्य किया जा रहा था।
इस कार्य को करवाने के लिए सड़क किनारे वन विभाग की भूमि को जेसीबी चलाकर कटिंग कर दी गई। इसकी भनक लगते ही संबंधित बीट का वन रक्षक वहां पहुंच गया।
वन रक्षक ने तुरंत वन विभाग की भूमि को अवैध रूप से नुकसान पहुंचाने की एवज में वन हानि की रिपोर्ट बनाई। इसमें 60 वर्ग मीटर कटिंग की रिपोर्ट तैयार की गई। इसमें कटिंग करने वाले व्यक्ति को 18,000 रुपये जुर्माना किया गया।
हालांकि अभी तक व्यक्ति की तरफ से वन हानि की भरपाई नहीं की गई है। इसके चलते विभाग अब इस वन हानि की रिपोर्ट को अदालत में भेजने की तैयारी कर रहा है।
वन खंड अधिकारी पवन ठाकुर ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर बिना अनुमति जेसीबी से कटिंग करवाने पर वन हानि की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें संंबंधित व्यक्ति को वन हानि की भरपाई करने के आदेश दिए गए हैं। भरपाई नहीं करने पर केस को अदालत में भेज दिया जाएगा।