विधायक ने किया भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिया सहायता का आश्वासन

--Advertisement--

धर्मपुर/मंडी – अजय सूर्या

विधायक चन्द्रशेखर ने आज शनिवार को टीहरा और तनिहार पंचायत में हाल ही में हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सकोह में एक घर को इस आपदा में भारी नुकसान पहुंचा है जबकि अन्य तीन घरों को इसकी चपेट में आने से नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कुल 14 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और आवश्यक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

इसके बाद विधायक चन्द्रशेखर ने टिक्कर चम्यार, तनिहार, धलोण व नलयाणा का भी दौरा किया तथा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीहरा बाजार क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य, टैक्सी स्टैंड व वर्षाशालिका निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

इसके साथ ही उन्होंने कमलाहिया रोड से मंदिर के रास्ते सहित गांव के अन्य 4 छोटे क्षतिग्रस्त रास्तों के निर्माण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने 2023 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त इन रास्तों की मरम्मत हेतु विधायक निधि से सीमेंट उपलब्ध कराने की भी बात कही।

विधायक ने टिक्कर चम्यार क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित सड़क निर्माण की मांग को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नल्याणा स्थित हाई स्कूल की छत निर्माण के लिए तथा नल्याणा प्राथमिक पाठशाला को 5-5 लाख देने की घोषणा की।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है, और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

ये रहे उपस्थित

इस मौके प्रधान ग्रांम पंचायत टिहरा अंजू कुमारी, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष प्रकाश चंद, इंटक अध्यक्ष धर्मपुर प्रवीन कुमार,मैम्बर टिक्कर सपना, अश्वनी, प्रवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...